Wednesday 15 August 2012

मेरी आजादी !


मुझे आजाद करो
इस तंग होती सोच से
इस रोज़ होती जंग से
खुद से लडती थक चुकी, आत्मा से
मुझे आजाद करो.

क्या जश्न करूँ, क्या मान धरुं
क्या आजादी का फरमान करूँ
जब स्वयं कहीं है बंधा पड़ा ; जब सोच यहीं है बंधी हुई
तुम भगत सही या गाँधी हो
इस कैद का तुम संधान करो
मुझे आज़ाद करो.

Wednesday 8 August 2012

अशांत मन....... कुछ यूँ ही !


जो गुज़र चुकी जो बीत ग
यीं उन बातों को उन राहों पर अब रात बिताना ठीक नहीं.
जो पंथी था अब साथ नहीं उन बातों पर अब राख चिताना ठीक नहीं.
मेरे अंतर का विचलित मन, अनमन उद्द्वेलित जीवन
इन सब से कह दो शांत धरें अब बात बढ़ाना ठीक नहीं.

इक आज अकेलेपन ने यूँ मन को घेरा जीवन ढेरा
जब सोच कही है शून्य पड़ी क्या जानू मै तेरा मेरा
एकाकीपन का सार सही तुम साथ नहीं कुछ हाथ नहीं
वैरागी हूँ क्या व्यक्त करूँ अब हाथ बढ़ाना ठीक नहीं
जो गुज़र चुकी जो बीत गयीं उन बातों को उन राहों पर अब रात बिताना ठीक नहीं.

कुछ रुका हुआ कुछ ठहरा सा अनजाना सा मन आज हुआ.
बहता जल जैसे ठहरा हो नीरवता का आभास हुआ
फिर आज अचानक सिहरन ने अपनी चादर सी फैलाई
फिर विवश पड़ा आकुल अंतर फिर साँझ ने ली एक अंगडाई
मन रे तू संयम रख, इस अग्नि ह्रदय की पीड़ा पर
जीवन के पिछले पृष्ठों पर अब लेख चलाना ठीक नहीं.
जो गुज़र चुकी जो बीत गयीं उन बातों को उन राहों पर अब रात बिताना ठीक नहीं.
                                                                                  (.....अभी शेष है )